Aadhaar Card: बहुत आसान है आधार को वेरिफाई करना, 3 सिंपल स्टेप में करें ये काम, जानिए प्रॉसेस 

Shashi Kushwaha
0

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसका यूज आधुनिक समय में हर जगह किया जा रहा है. आधार कार्ड का हर जगह यूज होने पर ये दस्तावेज महत्वपूर्ण हो चुका है. UIDAI ने कहा है कि राज्य और संस्थाएं किसी भी व्यक्ति का आधार स्वीकार करने से पहले वेरिफाई करना आवश्यक है. 

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आधार के सभी रूपों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से वेरिफाई किया जा सकता है. अगर आधार कार्ड को वेरिफाई नहीं किया जाता है तो कई जरूरी काम रुक सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करा लें. आइए जानते हैं कैसे तीन सिंपल स्टेप में आप आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आधार वेरिफाई करने का तरीका 

  • सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको ‘प्रोसिड एंड वेरिफाई आधार’ पर क्लिक करना होगा, आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा. 

ऑफलाइन कैसे करें वेरिफाई 

  • सबसे पहले mAadhaar app को डाउनलोड करें.
  • अब अपने ऐप को ओपेन करें और क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • इसके बाद आप अपने आधार की कॉपी को वेरिफाई कर सकते हैं. 

हाल ही में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरन रिजजू ने राज्य सभा में जानकारी दिया था कि आधार कार्ड को वेरिफाई करना जरूरी है. राज्य सभा में ​लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्ध रखने की एक सतत प्रक्रिया है और इसमें राजनीतिक दलों समेत सभी को शामिल किया जाता है. निवास, विवाह आदि के बदलाव के बाद इसे अपडेट किया जाता है. ऐसे में वेरिफाई करना आवश्यक है. 

बता दें कि आधार कार्ड को अपडेट करने की कई सुविधाएं ऑनलाइन ही प्रोवाइड कराई जाती है. नाम, पता, एड्रेस और अन्य में बदलाव आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. वहीं फोटो, मोबाइल नंबर जैसी सुविधाओं को अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाने की आवश्यकता होगी. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2023: जानें क्या है राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अब 25 लाख रुपये का मिलेगा लाभ

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)