Bank Holidays in February: इस हफ्ते बैंक का जरूरी काम समय पर निपटाएं, नहीं तो आएगी दिक्कत, देखें कब रहेगी छुट्टी

Shashi Kushwaha
0

February Bank Holiday 2023 : अगर आप बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम इस हफ्ते करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. इस हफ्ते आपको ये दिन छोड़कर बैंक में जाना चाहिए. नहीं तो आपको बैंक के गेट से ही वापस लौटकर आना पड़ेगा. फरवरी के दूसरे हफ्ते में दो छुट्टियां पड़ रही है, जिसमें आज 12 फरवरी को रविवार होने के कारण अवकाश है, 15 फरवरी को मणिपुर में त्योहार होने के कारण छुट्टी रहेगी. साथ ही 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri Holiday) के कारण छुट्टी रहेगी. जानिए इस महीने कितने दिन बैंको में ताला पड़ा मिलेगा. 

इस हफ्ते दो दिन रहेगी छुट्टी 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कैलेंडर के अनुसार, 15 फरवरी को मणिपुर में लुई नगई नी के कारण अवकाश रहने वाला है. यह फसल की बुआई को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार है. इस दिन मणिपुर राज्य में बैंक की छुट्टी रहती है. इस सप्ताह में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण तिरुवनंतपुरम, श्रीनगर, शिमला, रांची, रायपुर, नागपुर, लखनऊ, कोची, कानपुर, जम्मू, हैदराबाद, देहरादून, भूवनेश्वर, भोपाल और बेंगलुरु सहित अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद 

आरबीआई के अनुसार, हर महीने की तरह फरवरी में भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. बैंक कुल 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस बार फरवरी महीने में 28 दिन है. बैंक की ये छुट्टियां कई राज्यों और शहरों में रहने वाली है. इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी शामिल किया है. बैंकों का ये अवकाश देश के अलग-अलग राज्यों में अलग दिन पड़ने वाला है, जिसमें कई लोकल फेस्टिवल और नेशनल हॉलिडे भी शामिल हैं.

नेटबैंकिंग से करे काम 

देशभर में ये छुट्टियां सभी पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंकों में रहने वाली है. हालांकि आप इस दौरान बैंक की नेटबैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM) और अन्य मोबाइल एप (Online Mobile Aap) के जरिये बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. जानिए फरवरी में किस दिन और कहां-कहां अवकाश रहेगा. 

इस दिन बंद रहेंगे बैंक 

  • 12 फरवरी को रविवार के कारण अवकाश
  • 15 फरवरी को मणिपुर में लुई नगई नी के कारण अवकाश 
  • 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण बैंक बंद 
  • 19 फरवरी को रविवार की वजह से छु​ट्टी
  • 20 फरवरी को मिजोरम में राज्य स्थापना दिवस के दिन बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 फरवरी को सिक्किम में लोसार के दिन अवकाश रहेगा. 
  • 25 फरवरी को माह का चौथा शनिवार होने पर छुट्टी 
  • 26 फरवरी को फिर रविवार होने पर छुट्टी 

ये भी पढ़ें

Delhi Meerut Rapid Rail: 3 हफ्तों में शुरू होगी रैपिड रेल, 180 KMPH की स्पीड, रूट, स्टेशन से लेकर किराया भी जानें

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)