Layoffs in 2023: ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका के बीच साल 2023 के दौरान भारी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. 332 टेक कंपनियों ने दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल (Employees Layoffs) दिया है. इसमें गूगल (Google), मेटा, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से लेकर कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
साल 2023 के पिछले महीने में ज्यादातर कंपनियों ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. वहीं कुछ कंपनियों ने तो पूरी टीम को ही खत्म कर दिया. Layoffs.fyi के आंकड़े के मुताबिक, कुल 1,00,746 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जिसमें करीब 332 कंपनियां शामिल हैं.
इस कंपनी ने की सबसे ज्यादा छंटनी
जनवरी में बड़ी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाला है. Google ने अपने 6 फीसदी वर्कफोर्स को कम किया यानी कि करीब 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जो सभी कंपनियों से ज्यादा है. वहीं Microsoft ने 10,000 के करीब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा, अमेजन ने 8 हजार कर्मचारियों को निकाला है.
छंटनी के दौर में ये भी कंपनियां नहीं रहीं पीछे
सेल्सफोर्स ने अपने कुल वर्कफोर्स में से 8 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया. वहीं दूसरी ओर डेल ने 6650, आईबीएम ने करीब 3900, SAP ने 3 हजार, जूम ने करीब 1300 और कॉइनबेस ने करीब 950 कर्मचारियों की नौकरी खत्म कर दी. Yahoo ने हाल ही में 20 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. इसके अलावा 8 फीसदी या 600 लोगों को नौकरी देने की भी बात कही.
Microsoft के स्वामित्व वाले GitHub ने भी आगामी तिमाही में अपने लगभग 10 प्रतिशत कार्यबल या 300 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. वहीं गोडैडी ने भी 8 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की जानकारी दी है.
साल 2023 में किसने निकाले कितने कर्मचारी
- माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारी
- अमेजन ने 8 हजार कर्मचारी
- सेलफोर्स ने भी 8000 कर्मचारी
- Dell लैपटॉप कंपनी ने 6650 कर्मचारी
- IBM ने 3,900 कर्मचारियों की छंटनी की
- SAP ने 3 हजार को निकाला
- Zoom ने 1,300 की छंटनी की है
- कॉइनबेस ने 950 कर्मचारी निकाले
- Yahoo ने 1,600 कर्मचारी की छंटनी
- GitHub ने 300 कर्मचारियों को निकाला है
ये भी पढ़ें
Pakistan Crisis: पाकिस्तान के लिए एक और मुश्किल, अब मूडीज ने आर्थिक स्थिति पर बजाई बड़ी खतरे की घंटी