LIC Policy: सेविंग के साथ ही सुरक्षा की गारंटी के लिए इस LIC प्लान में करें निवेश! यहां जानें डिटेल्स

Shashi Kushwaha
0

LIC Bima Jyoti Plan: भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश के हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखते हुए अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है. आज हम ऐसी बीमा पॉलिसी के बारे में जानकापी देने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपके परिवार को सेविंग और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिलती है. यह पॉलिसी है एलआईसी बीमा ज्योति प्लान (LIC Bima Jyoti Plan). यह स्कीम है एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल और लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है. आइए हम आपको पॉलिसी के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

बीमा ज्योति पॉलिसी पर मिलता है डेथ बेनिफिट-

बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों को 1,000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का भारी रिटर्न हर साल मिलता है. इसके साथ ही अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके पूरिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है. वहीं पॉलिसी पूरी होने तक अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो उसे गारंटीड एकमुश्त रिटर्न मिलता है. 

बीमा ज्योति पॉलिसी के खास फीचर्स के बारे में जानें-

  • इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. 
  • अधिकतम एम एश्योर्ड (Sum Assured) की कोई सीमा नहीं है. 
  • इस पॉलिसी में 15 से 20 साल तक की अवधि तक के लिए निवेश किया जा रहा है. 
  • इस पॉलिसी में आपको पहले 5 साल तक के लिए ही निवेश करना पड़ता है. 
  • इसमें पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. 
  • वहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी आपको कम से कम 18 साल से 75 साल के बीच मिलेगी. 

कैसे कर सकते हैं पॉलिसी में निवेश-

इस पॉलिसी में आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी में हर महीने कम से 5,000 रुपये और सालाने के आधार पर 50,000 रुपये का निवेश आवश्क है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप एलआईसी के ब्रांच जा सकते हैं. वहीं आप चाहें तो ऑनलाइन भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Aadhaar Verification: घर बैठे आधार कार्ड को करें mAadhaar App से वेरिफाई, जानें इसका आसान प्रोसेस

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)