Student Travel Insurance: विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले स्टूडेंट करा लें ट्रेवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता है जरूरी

Shashi Kushwaha
0

Benefits of Student Travel Insurance: अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्‍य भाई-बहन, बेटा-बेटी विदेश में पढ़ाई (Abroad Study) करने जा रहा है. तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. विदेश जाकर पढ़ाई करने वालों को अपने देश से रवाना होने से पहले कई तरह की तैयारी करके जाना पड़ता है. इसी क्रम में उन्हें एक ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Travel Insurance Policy) के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इससे स्टूडेंट को आप गंभीर बीमारी या किसी भी दुर्घटना के समय आवश्यक सुरक्षा दे सकते हैं. जानिए इससे जुड़ी खास जानकारी क्या है..

ट्रैवल इंश्योरेंस में क्यों है जरूरी 

विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए छात्र ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलिसी करना काफी जरूरी है. स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस एक तरह का बीमा ही है, लेकिन इसमें नॉन मेडिकल के अलावा मेडिकल इमरजेंसी को कवर किया जाता है. इस पॉलिसी में एक्सटेंशन और ऑटो-रिन्युवल जैसी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यह बीमा तब तक एक्टिव रहता है, जब तक की छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए रहेगा. परिवार के वित्तीय जोखिमों को खत्म करने के लिए ट्रेवल पॉलिसी खरीदना स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. 

ट्रेवल इंश्योरेंस कॉस्ट को समझें 

स्टूडेंट ट्रेवल बीमा, स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बीमा (International Travel Insurance) को जोड़कर बनाया गया है. इसमें विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को मुख्य रूप से ध्यान में रखा गया है. 16-35 साल की उम्र के भारतीय युवाओं को फोकस किया गया है. जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अक्सर जाते हैं. इस उम्र के स्टूडेंट्स को स्टूडेंट ट्रेवल बीमा के लिए पात्र माना जाता है. इस यात्रा बीमा की अवधि 1 से 3 साल तक के लिए होती है. ट्रेवल बीमा की लागत यूएस और कनाडा के लिए न्यूनतम 1,50,00,000 रुपये की कवर और यूके और अन्य देशों के लिए 37,00,000 से 1,50,00,000 रुपये तक रखी गई है.

देश के हिसाब से बीमा कॉस्ट 

दुनिया में हर देश के लिए स्टूडेंट ट्रेवल इंश्योरेंस की बीमा कॉस्ट को निकाला गया है. साथ ही इसके कवर भी अलग-अलग देश के अलग-अलग ही होते हैं. इसमें सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता के अनुसार से रखी गई है. दुनिया भर के अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में मेडिकल खर्चे काफी ज्यादा है, और इसलिए यात्रा बीमा पॉलिसी के लिए कवरेज और प्रीमियम अन्य देशों की तुलना में यहा सबसे अधिक है.

ये सुविधाएं मिलेगी 

देश में अगर आपको स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान लेना ही है. तो आपके पास कई तरह की बीमा कंपनियों के विकल्प मौजूद हैं. आप बजाज आलियांज ट्रैवल इंश्योरेंस, टाटा एआईजी स्टूडेंट ट्रैवल गार्ड, फ्यूचर जेनराली ट्रैवल इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस से इस तरह के प्लान खरीद सकते है. इसमें आपको स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस आपातकालीन अस्पताल में भर्ती, पहले से मौजूद बीमारियों, स्वदेश में उपचार, मेडिकल इवैकुएशन, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की हानि, अध्ययन में रूकावट जैसी कई तरह की सुरक्षा सुविधा मिल जाती है. 

ये भी पढ़ें- Solar Energy: घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, न के बराबर आएगा बिजली बिल, सरकार भी करेगी पूरी मदद

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)