पटना विश्वविद्यालय के विख्यात प्रोफेसर स्व. हेतुकर झा के 79 वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ

Shashi Kushwaha
0


बिहार के जाने माने शिक्षाविद स्वर्गीय हेतुकर झा का 79वें जन्मदिवस कल 5मार्च को मनाया गया।हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में पटना विश्वविद्यालय के विद्वान प्रोफेसर स्वर्गीय हेतुकर झा का 79 वर्षगांठ मनाया गया।उनके वर्षगांठ पर एक ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का विषय था भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सशक्त बनाना

इसमें गेस्ट स्पीकर रहे डॉ टी पी शशि कुमार(वैज्ञानिक इसरो)

लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह (एन सी सी,राजस्थान)

मिस्टर सृजन भगत( छत्तीसगढ़ पुलिस फ़ोर्स कमांडेंट)

डॉ प्रोफेसर अविनाश झा(पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी)

डॉ के के त्रिपाठी(एस सी आर टी पटना)

डॉ पंकज मिश्रा(Sant स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली)

डॉ मधुकर झा( चैयरमैन हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट )

डॉ हिमांशु पांडेय (डायरेक्टर हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट)

डॉ अभिमन्यु मिश्रा ( राष्ट्रीय कांवेंयर हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट)

सभी ने 21वीं शताब्दी के इस अद्धभुत कार्यशाला में प् बढ़ चढ़कर बोले।डॉ पंकज मिश्रा जो कि संत स्टीफेन्स कॉलेज कॉलेज के प्रोफेसर है उन्होंने संस्कृत के महत्ता पर 21वी शताब्दी में योगदान के बारे में बताया,तो वही गुजरात के विदूषी महिला डॉ प्रीति शिमल और पंजाब से गुरप्रीत माथुर ने भाग लिया।जिसमें करीब 8 राज्यों के लोंगो ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया।बिहार,झारखंड,बंगाल उड़ीसा, पंजाब,छत्तीसगढ़, गुजरात,दिल्ली इन राज्यों के शिक्षा विदों ने भाग लिया।

कार्यशाला दो घण्टे तक चला।लगभग 100 प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे और स्वर्गीय हेतुकर झा सर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ अविनाश झा जो हेतुकर झा सर के शिष्य रहे है इन्होंने सर के जीवनी पर प्रकाश डाला।तो वहीं संत स्टीफेन्स कॉलेज दिल्ली के प्रोफेसर पंकज मिश्र ने सर के कार्यों पर और संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला।छत्तीसगढ़ पुलिस फ़ोर्स के कमांडेंट सृजन भगत ने शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डाला।

सभी गेस्ट ने अपनी वाणी से प्रोग्रम में अद्धभुत माहौल बनाई।मंच के संचालन जी डी गोनेका गया के प्राचार्य और एच जे एम टी के डायरेक्टर डॉ हिमांशु पांडेय ने किया।जे के इंटरनेशनल के प्राचार्य और एच जे एम टी के राष्ट्रीय कोनवेंर डॉ अभिमन्यु मिश्रा ने संकल्प लिया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगें और सभी शिक्षक शिक्षिका और प्राचार्य सम्मानित होते रहेंगे।सहोदय और cbse से हटकर एक इंडिपेंडेंट प्रोग्राम चलता रहेगा।धन्यवाद ज्ञापन एच जे एम टी के चेयरमैन जो कि जी डी गोनेका पटना के प्राचार्य हैं डॉ मधुकर झा ने दिया।डॉ मधुकर झा स्वर्गीय हेतुकर झा के पुत्र है उन्होंने अपने पिताजी के 79वें जन्मोत्सव पर अपने पिता को अपनी वाणी से श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी विद्वान मंडली के योगदान के लिए साधुवाद दिया और इस प्रोग्राम के सफलता पर भूरी भरी प्रंशसा की।

Releted post :- Click here 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)