India Forex Reserve Data: भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ये डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक लगातार चौथे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. 24 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 325 मिलियन डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर पर आ गया है. बीते चार हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
आरबीआई की ओर जारी किए गए डाटा के मुताबिक 24 फरवरी 2023 को खत्म हपए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 325 मिलियन डॉलर घटकर 560.94 अरब डॉलर पर आ गया है. जबकि उसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 561.27 अरब डॉलर रह था. जबकि 10 फरवरी को खत्म सप्ताह में 566.94 अरब डॉलर और 3 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में 575.27 अरब डॉलर रहा था. पिछले चार हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 15 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. 10 फरवरी को विदेशी मुद्रा भंडार में 8.31 अरब डॉलर में कमी आई थी जो 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट थी.
आरबीआई के मुताबिक इसी अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स 166 मिलियन डॉलर घटकर 495.906 अरब डॉलर रह गया है. इसी अवधि में गोल्ड रिजर्व में 66 मिलियन डॉलर की कमी आई है. गोल्ड रिजर्व घटकर 41.751 अरब डॉलर का रह गया है जबकि एसडीआर में 80 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 18.187 अरब डॉलर का रह गया है. आईएमएफ के पास जमा रिजर्व में 12 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 5.098 अरब डॉलर रह गया है.
अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा था. उसके बाद से कमरतोड़ महंगाई के चलते ब्याज दरों में बढ़ोतरी और रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. रुपये में कमजोरी आई तो रुपये को थामने के लिए आरबीआई को अपने भंडार से डॉलर बेचना पड़ा था. शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले 64 पैसे मजबूत होकर 81.96 के लेवल पर रुपया क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें