PAN Card: पैन कार्ड में आधार की मदद से ऐसे बदल सकते हैं एड्रेस, जानें ये सिंपल स्टेप्स

Shashi Kushwaha
0

PAN Address Change By Aadhaar: पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है, जिसे आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है. कोई भी नागरिक बिना इसके लिए अप्लाई कर सकता है. पैन कार्ड आयकर विभाग से व्यक्ति के सभी लेनदेन के साथ जोड़ने में सक्षम बनाता है. पैन कार्ड की मदद से टैक्स पेमेंट, टीडीएस और टीडीएस क्रेडिट, इनकम का रिटर्न और अन्य ट्रांजैक्शन की जानकारी ली जा सकती है. 

पैन कार्ड उन व्यक्तियों के लिए बेहद जरूरी है, जो टैक्स का भुगतान करते हैं. हालांकि अब बड़े लेनदेन, किसी योजना का लाभ, पेंशन और बैंक खाता खुलवाने आदि के लिए भी पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है. वहीं आधार कार्ड की बात करें तो ये 12 अंकों की एक ऐसी पहचान संख्या है, जो भारत में कहीं भी पहचाने के लिए यूज किया जा सकता है. 

आधार की मदद से बदल सकते हैं पैन का एड्रेस 

सरकार ने कुछ मामलों में लोगों के लिए यह सुविधा दी है कि अगर उनके पास वैध आधार है तो वे अपने पैन कार्ड पर अपना आवासीय पता बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं. अगर कोई पैन कार्ड में अपना पता बदलना या अपडेट करना चाहता है तो उसे यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड के पोर्टल पर जाना होगा.

पोर्टल पर इन प्रोसेस को करें फॉलो

इसके बाद व्यक्ति को पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक डिटेल को दर्ज करना होगा. अब आधार की मदद से पता अपडेट करने के लिए व्यक्ति को 'आधार ई-केवाईसी एड्रेस अपडेट' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैप्चा भरना होगा और टर्म एंड कंडीशन से एग्री दिखाना होगा. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

अब मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा. अब OTP इंटर करके सबमिट कर दें. सभी स्टेप फॉलो हो जाने के बाद आपका एड्रेस आधार की डिटेल के साथ अपडेट हो जाएगा. ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी इसके अपडेट होने की जानकारी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें

Reliance Capital: अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के लिए लगेगी एक और बोली, NCLAT ने दी मंजूरी  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)