विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और टाॅपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के द्वारा किया गया पुरस्कृत
ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर K R High School secondary school Bettiah का वार्षिक महोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर डॉ विनोद कुमार रहें। हालांकि दोनों अतिथि जिला के एक आवश्यक बैठक में शामिल होने की वजह से कार्यक्रम में लेट से उपस्थित हुए। अतिथियों के लेट की वजह से के आर शिक्षण संस्थान के सचिव फा० जोसेप मरीपुरम, प्राचार्य फा० क्रिस्टोपेर केरकेट्टा, के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं एक अन्य विशेष अतिथि के रूप में अतुल रंजन, प्रशिक्षु परिवीक्षा पदाधिकारी, बेतिया, पश्चिम चम्पारण, गृह विभाग (कारा), जो कि के आर विधालय से ही 99 बैच के पास आउट हैं उपस्थित हुए।
कार्यक्रम मुख्य रूप से Educating Towards Caring Mother Home पर आधारित था, जिसके अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, अफ्रीकन नृत्य, ए सोल्डर नभर ऑन होलिडेस, पराउड टू बी इंडियन, मां का प्यार पर आधारित नृत्य काफी सराहनीय था। नाटक "पिता का समर्पण" दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया। के आर शिक्षकों एवं शुभचिंतकों के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के विभिन्न विषयों के टॉपर को विशेष अतिथि प्रशिक्षु परिवीक्षा पदाधिकारी, बेतिया गृह विभाग (कारा) अतुल रंजन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत
तत्पश्चात विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए भी छात्र एवं छात्राएं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा पुरस्कृत हुए। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा कुणाल कुमार वर्ग 12 के छात्र को "के आर पत्रकार श्री" का पुरस्कार दिया गया। प्रकाश कुमार शर्मा को पर्यावरण चेतना पुरस्कार, प्राइमरी स्कूल के सर्वोत्तम छात्र के लिए रिया कुमारी, बेस्ट गर्ल आॅफ ईयर सालू कुमारी एवं अंजली कुमारी, के आर रत्न आदित्य राज वर्ग 10 के छात्र को दिया गया।
धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डेनिस रोड्रिक्स एवं फा० माइकल एक्का के द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रमों को तैयार करने में विशेषत शिक्षिका करुणा राय, निधि कुमारी, यास्मीन , नैन्सी, सीमा, रंजू रफाएल, प्रियंका, अनीता अल्फ़्रेड, नीलम एवं शिक्षकों में जेम्स माइकल, अजीत पॉल, अंतूनी फ्रांसिस, दीपक साह, सत्य प्रकाश , प्रिंस चार्ल्स, मयंक डेविड, रवि रंजन यादव. उप प्राचार्य डेनिस रोड्रिक्स का काफी योगदान रहा ।