Stock Market Closing: निचले लेवल से शानदार रिकवरी की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Shashi Kushwaha
0

Stock Market Closing On 9th February 2023: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ है. हालांकि सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था. बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. लेकिन आईटी बैकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी लौटी. और आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 60,806 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 17,893 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर अपडेट 

आज के कारोबारी सत्र में आईटी, बैंकिंग, मीडिया सेक्टर के शेयरों से जुड़े इंडेक्स में तेजी रही जबकि ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स से जुड़े इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स जहां तेजी के साथ बंद हुआ है स्मॉल कैप इंडेक्स में गिरावट रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,844.87 60,863.63 60,472.81 0.003
BSE SmallCap 28,138.33 28,210.57 28,081.74 -0.11%
India VIX 13.04 13.82 12.06 -4.08%
NIFTY Midcap 100 30,956.65 31,036.65 30,846.75 0.0004
NIFTY Smallcap 100 9,475.05 9,491.05 9,433.90 -0.04%
NIfty smallcap 50 4,281.05 4,286.30 4,255.20 0.00
Nifty 100 17,723.85 17,751.65 17,625.25 0.00
Nifty 200 9,289.00 9,304.00 9,241.05 0.00
Nifty 50 17,893.45 17,916.90 17,779.80 0.00

इन शेयरों में तेजी-गिरावट 

आज के ट्रेडिंग सत्र में बजाज फाइनैंस 1.59फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.30 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.80 फीसदी, इंफोसिस 1.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.51 फीसदी, लार्सन 0.74 फीसदी, और टीसीएस 0.64 फीसदी के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 1.03 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.92 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.78 फीसदी, सन फार्मा 0.65 फीसदी, एचडीएफसी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुआ है लेकिन गुरुवार के सत्र में निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 268.45 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है दो बुधवार को 268.62 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 17000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Adani Group: अडानी समूह और हिंडनबर्ग मामले की जांच की मांग वाली याचिका पर 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)