Gautam Adani: अडानी ग्रुप को मिला सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 अरब डॉलर का लोन, 15 फीसदी उछले एंटरप्राइजेज के शेयर 

Shashi Kushwaha
0

Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब अडानी ग्रुप को सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 अरब डॉलर का लोन मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने लेनदारों को तीन अरब डॉलर का कर्ज मिलने की जानकारी दी है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस लोन की लिमिट 5 अरब डॉलर तक बढ़ सकती है. 

बुधवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय रोडशो के दौरान इंवेस्टरों के लिए जारी किए गए मेमो में ये जानकारी दी गई है. हालांकि इस मेमो में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये कौन से सॉवरेन वेल्थ फंड हैं, जिनसे अडानी ग्रुप को कर्ज मिला है. ये जानकारी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दी है. 

मार्च के अंत तक इतना कर्ज चुकाने की उम्मीद 

अडानी ग्रुप को मिले 3 अरब डॉलर के लोन की खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही अडानी ग्रुप के मैनेजमेंट ने जानकारी दी थी कि मार्च के अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर शेयर रिलेटेड कर्ज चुका सकते हैं. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस हफ्ते के दौरान सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो किया है, ताकि निवेशकों का विश्वास जीत सके. 

140 अरब घटा मार्केट कैप 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप पर ज्यादा कर्ज को लेकर सवाल उठे थे. जनवरी में आई रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में 140 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की है. 

अडानी ग्रुप के इन शेयरों में बढ़ोतरी 

बुधवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्केट बंद होने तक अडानी एंटरप्राइजेज ने 15.78 फीसदी बढ़कर 1,579 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अडानी पॉवर करीब 5 फीसदी के अपर सर्किट लगाकर 153 रुपये प्रति शेयर पर थे. अडानी पोर्ट्स के शेयर 1.56 फीसदी बढ़कर 601.70 रुपये पर थे. अडानी विल्मर के स्टॉक 379.70 रुपये, अडानी ग्रीन के शेयर 509 रुपये, टोटल गैस के शेयर 712 रुपये ओर ट्रांसमिशन के शेयर 675 रुपये पर बंद हुए थे. इन स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

ये भी पढ़ें

GST Collection: फरवरी में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)