Stock Market Closing: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 59,400 के पार बंद, निफ्टी में 17,450 पर क्लोजिंग

Shashi Kushwaha
0

Stock Market Closing: शेयर बाजार के लिए आज का दिन रौनक लौटाने वाला साबित हुआ है. बैंक, आईटी शेयरों की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और स्टॉक मार्केट जोरदार उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.

कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग

आज के दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग शानदार तेजी के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 448.96 अंक यानी 0.76 फीसदी की उछाल के साथ 59,411.08 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. एनएसई का निफ्टी 146.95 अंक यानी 0.85 फीसदी ऊपर चढ़कर 17,450.90 पर क्लोज हुआ है.

सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी रही. सेंसेक्स के 2 शेयर और निफ्टी के 5 शेयर ही आज गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं.

निफ्टी के किन सेक्टर्स में दिखी तेजी

आज बाजार बंद होते समय आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक के साथ बैंक निफ्टी के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई और इनके दम पर सारे सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है.

सेंसेक्स के कौन से शेयर ऊपर बंद हुए

आज सेंसेक्स में टाटा स्टील, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआई, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, आईटीसी, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

सेंसेक्स के कौन से शेयर गिरावट के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के दो शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए जिनमें एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड के नाम हैं. निफ्टी के जो शेयर गिरे हैं उनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, सिप्ला, बीपीसीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

GST Collection: फरवरी में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, साल के दौरान 12 फीसदी की बढ़ोतरी

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)