SEBI Action: सेबी की कार्रवाई पर अरशद ने कहा- मुझे और मेरी पत्नी को शेयर मार्केट का जरा भी ज्ञान नहीं, पोस्ट हुई वायरल

Shashi Kushwaha
0

SEBI Action on Arshad Warsi : सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सेबी ने बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी (Actor Arshad Warsi) और उनकी पत्‍नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद अरशद वारसी ने अपनी सफाई पेश की है. जानिए उन पर यह कार्यवाही क्यों हुई है. उन्होंने इस बारे में क्या कहा है.

वारसी ने ट्विटर पर क्या कहा 

एक्‍टर वारसी ने शेयर पंप एंड डंप (Share Pump & Dump) में सेबी की कार्रवाई पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने अपने और पत्‍नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) के खिलाफ शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर ट्विटर पर अपना दर्द बयां कर दिया है. उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा है कि, मुझे और मेरी पत्नी को शेयर बाजार के बारे में कोई ज्ञान नहीं है और अन्‍य निवेशकों की तरह मेरी भी गाढ़ी कमाई एक झटके में डूब गई है.

सेबी ने ट्रेडिंग पर लगाई रोक 

इससे पहले, सेबी ने अरशद, मारिया, यूट्यूबर मनीष मिश्रा के अलावा साधना ब्रॉडकास्‍ट के प्रमोटर्स (Sadhna Broadcast Promoters) श्रेया गुप्‍ता, गौरव गुप्‍ता, सौरभ गुप्‍ता, पूजा अग्रवाल और वरुण मीडिया को सिक्‍योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इन सभी पर यूट्यूब के जरिये निवेशकों को गुमराह करने वाले वीडियो डालने और किसी खास कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़ाने, उतारने का दोषी पाया गया है.

ट्विटर पर दी जानकारी 

बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी ने टि्वटर पर लिखा है कि, कृपया मेरे बारे में चल रही खबरों पर यकीन नहीं करें. स्‍टॉक के बारे में मेरी और मारिया की नॉलेज जीरो है. अन्‍य निवेशकों की तरह हमने भी सलाह ली थी और शारदा में निवेश किया गया था. जैसे अन्‍य निवेशकों का पैसा डूबा, उसी तरह मैंने भी अपनी कमाई गंवा दी है. इसके बावजूद भी मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कितनी हुई थी कमाई 

सेबी के अंतरिम आदेश में कहा गया है कि शेयर पंप एंड डंप मामले (Share Pump & Dump) से अरशद वारसी ने करीब 29.43 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. वही उनकी पत्‍नी मारिया ने 37.56 लाख रुपये का प्रॉफिट कर लिया है. इसके बावजूद अरशद का दावा है कि उन्‍हें शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

क्या है पूरा मामला 

सेबी को एक शिकायत मिली कि कुछ इंटिटीज साधा ब्रॉडकास्‍ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्‍ट के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी कर रही है. इनकी बिकवाली भी बढ़ा दी है. इसके बाद सेबी ने जांच शुरू की और पाया गया है कि कुछ लोग इन कंपनियों के शेयरों का मूल्‍य गैरकानूनी तरीके से बढ़ाने का प्रयास कर रहे है. जब इनकी कीमत काफी ऊपर हो जाती तो अपने पास रखे शेयर बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा लेते है. इस मामले में कई यूट्यूब वीडियो निवेशकों को गुमराह कर रहे है. 

ये भी पढ़ें

Richest Indian's Charity: भारत के सबसे अमीरों का हाल, दौलत तो बढ़ी पर कम हुआ सामजिक काम

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)